November 6, 2024

Doctor आपको आपका urine संभाल के रखने क्यू केहतें हैं???

यह सोच के अजीब लग सकता हे पर ये सच हैं, Doctor आपको आपका urine 24 घंटे संभाल के रखने को केहते हैं, जनिये ऐसा क्यू करते हे

What is the Creatinine test?

क्या होता है Creatinine test?

Creatinine यह एक waste product है जो आपके मांसपेशी यों से आपके रोज के नियमित शरिर कि गतीविधी से तयार होता हैं, नॉर्मली Creatinine को kidney फिल्टर करके आपके urine द्वारा बहार कर देती हैं

Creatinine Test ब्लड या/ और मूत्र से Creatinine का स्तर मापता है. अगर आपके किडनी में कोई समस्या होगी तो आपके ब्लड में Creatinine का स्तर बढ जयेगा,आपके मूत्र से वह कम मात्रा मे बहार जयेंगे. और अगर एसा होता है मतलब आपको किडनी की समास्या हो सकती है.

Why do I need a Creatinine test?

क्यूँ करते है Creatinine test?

Creatinine side effects

अगर आपको किडनी की बीमारि के लक्षण हो तो आपको डॉक्टर ये टेस्ट करवा सकते है.

  • ज्यादा थकान होना
  • आंखो के आसपास सूजन होना
  • भुख कम लगना
  • बार-बार और दर्द से पेशाब होना
  • पेशाब से खून जाना

For a Creatinine blood test

किसी भी Pathology lab जा के ये टेस्ट हो सकता है, Healthcare professional आपके नसों से छोटीसी सुई से थोडा Blood tube में collect कर लेंगे और टेस्ट करने भेज देंगे.

For Creatinine urine test

Lab से आपको एक container 🫙 दिया जायेगा अपकी urine collect करने के लिये, इस test करने के लिये आपको आपका urine 24 hrs लगातार collect करना होता है नीचे दिये तरीके से.

  • सुबहा उठ के bladder empty 🫗 करना होगा वोह time urine collect नहीं करना है. और उस time record कर लिजीयें 
  • अब बराबर 24 घंटे तक का हर urine आपको lab के container में collect कर लेना है.
  • इस दौरान urine container थंडी जगहा store किजीये
  • 24 घंटे के बाद container 🫙 Lab में test के लिये भेज दिजियें 
  • Healthcare professional ने दिये सारी restrictions को follow करिये

Creatinine blood Tests charges

Creatinine blood Tests ₹150-₹300 में किसी भी Pathology Lab में कर सकते है.

Report

Creatinine की अधिक मात्रा blood में और urine में कम हुई मात्रा किडनी की बीमरि या किडनी में दिक्कत आने की संभावना दर्शाती हैं . इस में Autoimmune diseases, Bacterial infection, blocked urinary tract या Heart failure जैसी समस्या भी हो सकती है.

Creatinine levels कम ज्यादा होना हमेशा किडनी की बिमारीं होना यही नहीं होता, कू छ आम चिजें भी Creatinine के रिपोर्ट में कम ज्यादा कर सकती है जैसे pregnancy, ज्यादा वक्त जोरदार exercise करना, कूछ medicine या medicine के साइड इफेक्ट्स से भी रिपोर्ट में change ला सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *