December 5, 2024

DUNKI v/s SALAAR

२०२३ की सबसे बडी फिल्मी टक्कर डंकी और सलार के बीच देखने मिलने वाली हैं!

SALAAR advance booking

DUNKI ऑर SALAAR दोनो मूव्ही कि ADVANCE BOOKING 16 DECEMBER से शुरू हो चुकी

SALAAR: Part 1 – Ceasefire

Superstar Prabhas की ये मूव्ही Much Awaited है, salaar की रिलीज date पहलेही दो बार बदल चुकी थी आखिर 22 December 2023 पे फिल्म रिलीज हो रही है, Prabhas के लिये यह फिल्म का जोरदार हिट होना जरूरी है क्युकी प्रभास की आखरी कूछ फिल्म्स के लिये लोगोंका और फिल्म एक्सपट का response उतना अच्छा नही रहा हैं.

SALAAR- part 1 का ट्रेलर और बाहरी देशों मैं advance booking को मिले लोगोंके response को देखते भारत में एडवांस बुकिंग कैसी होती है ये देखने के लिए बोहोत उत्सुकता है।

सलार का ट्रेलर देखते हुए ये तय है कि यह प्रभास स्टारर फिल्म हार्डकोर साउथ स्टाइल ऐक्शन होने वाली हैं।

DUNKI

डंकी सुपरस्टार शाहरुख खान की 2023 की तीसरी फिल्म होने वाली है, देखना ये है कि SRK सुपरहिट फिल्म की हैट्रिक कर पाते है कि नही। SRK की पिछली दो फिल्में रिकॉर्ड ब्रेक कमाई करने वाली रही हैं।

Dunki advance booking

DUNKI कि बाहरी देशों में एडवांस बुकिंग कुछ slow रही हैं।

DUNKI का ट्रेलर जो कि ड्रॉप 4 की नाम आया था उसने 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे गए हिंदी फिल्म का नया रिकॉर्ड कायम किया है।

और इस फ़िल्म कि सबसे बड़ी बात SRK के अलावा फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी जी का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड हैं। उनकी आजतक की सारी फिल्में सुपर हिट रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *