September 6, 2024

WHAT IS DIFFERENCE BETWEEN HIV AND AIDS?

What is HIV?

HIV in Hindi

What is HIV

Full Form of HIV

HIV means Human Immunodeficiency Virus

HIV आपके शरीर की Immune system ( प्रतिरक्षा प्रणाली) पे हमला करता है, आपके खुन मैं मोजुद White Blood Cell को खात्म करना शुरू करता है जो आपके शरीर को संक्रमण से रोकता हे, जीसके कारण बाकी बीमारी के शिकार हो सकते है.

What is AIDS?

Full Form of AIDS

AIDS means Acquired Immunodeficiency Syndrome

AIDS, HIV होने के बाद का आखरी स्टेज है. HIV के कारण अगर शरीर की Immune system बुरी तरह से खराब होगी तो ऊस व्यक्ती को AIDS हुआ है ऐसा कहेंगे.

हर HIV पीडित व्यक्ती को AIDS होगा ही एसा नहीं होता.

Asymptomatic HIV infection

कोई लक्षण ना होते हुए एचआयव्ही infection यह HIV/AIDS का दुसरा स्टेज है, इस स्टेज मैं बिमरि के कोई लक्षण नहीं दिखते या मेहसुस होते है पर शरीर संक्रमित हुआ होता है. इसे Chronic HIV ya clinical Latency केहते है.

इस स्टेज में व्हायरस शरीर के अंदर तेजी से बाढता जाता है और Immune system को खत्म करता जाता है पर शरीर मैं कोई लक्षण नहीं दीखते, पीडित भी अपने आप को बिमार मेहसुस नहीं करता. 

यह स्टेज कितने वक्त तक चलेगा ये पुरी तरह व्हायरस कितनी तेजी से फैलता है ऊसपे और व्यक्ती की शरीर की तंदुरस्ती पे निर्भर करता है. कुछ लोगों के लिये कुछ हफ्ते भी हो सकते है और कु छ के लिये कही साल कोई भी लक्षण से निकाल सकता हैं.

एचआयव्ही पीडित महिलाऔं को पुरूषों से कु छ अलग समस्याऐं होती है.

  • योनि ईस्ट संक्रमण का धोका है
  • पिरियड के मासिक चक्र की समस्या हो सकती है
  • कम उम्र में रजोनिवृत्ती ( menopause ) मे प्रवेश होना.
  • गर्भावस्था के दौरान या प्रसव के दौरान अपने बच्चे को संक्रमित करने की जोखिम होती है.

एचआयव्ही होने की अधिक संभावना किसे ज्यादा होती है?

  • जो पहलेसे ही को ऑर STD sexually transmitted disease से बाधित हो.
  • अगर किसी ऑर की used syringes अगर आपके शरीर में inject हो.
  • समलिंगी असुरक्षित संबंध से 
  • एक से ज्यादा sexual partner होना, कंडोम ना use करना
  • संक्रमित व्यक्ती एचआयव्ही रोकने के लिये अगर अपनी Medicine ना ले.

HIV Symptoms in Women

HIV Symptoms in Men

HIV के पहले लक्षण

  • बुखार
  • मांसपेशियों में दर्द होना
  • गला खराब होना
  • थकान
  • रात मे सोते वक्त ज्यादा पासिने आना 
  • मुंह के छालें 
  • थंड लगना

HIV कैसे फैलता है

How does HIV spread?

सबसे आम तरिका एचआयव्ही फैलने का, HIV पीडित व्यक्ती से असुरक्षित नैसर्गिक या अनैसर्गिक सेक्शुअ संबंध बनाना है.

HIV पीडित व्यक्ती के blood से डायरेक्ट कॉन्टॅक्ट मे आनेसे भी एचआयव्ही फैल सकता है.

HIV पीडित माता से अपने बच्चे को संक्रमित होता है.

आपको HIV है या नहीं यह पता करने का आसान तरीका है HIV का Blood Test. जो आप किसिभी PATHOLOGY Lab जा के करवा सकते है जीसकी Price ₹300-₹800 के बीच हो सकती है प्रायव्हेट लॅब मैं.

वही government hospital में येह test Free मैं भी करवा सकते है.

HIV ठीक हो सकता है?

Is HIV curable?

एचआयव्ही ठीक करने के लिये आज भी कोई दवा नाही है.

पर एचआयव्ही हम फेलने रोक सकते है, उसपे treatment की जा सकती है, जिससे इस बीमरी के गंभीर परिणाम कम कर सकते है.

एचआयव्ही पीडित भी अच्छी और लंबी जिंदगी जी सकता है बल्की ज्यादा तर लोग जिते भी है, अगर उसकी बिमारि early stages मैं पता की जाये.

पता होने के बाद तुरंत treatment शुरु की गयी तो संक्रमण गंभीर होने से रोका जा सकता है. ऑर दुसरो कों फैलने की रिस्क भी कम हो जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *