Complete Blood count – CBC blood Test
CBC blood Test in Hindi.
What is the use of CBC Test?
can a full blood count detect cancer?
CBC test आपको doctors ने करने कहा हो सकता हैं, जो की एक नियमित जांच का हिस्सा होता है, कही बिमारियों के लिये doctors यह test करवा ते हैं. जिस से विभिन्न प्रकार के विकरों का पता कर सके, जिनमे आपको infection हुआ या नही या, आपकी रोग प्रतिरोधक शक्ती ठीक है या नहीं, अनीमिया या blood cancer तक का पता लगाने मे मदद कर सकता है !
CBC Test Full form
CBC का मतलब Complete Blood Count होता हैं!
नाम से ही पता चलता हैं की यह आपके खून मैं पाये जाने वाली कही अलग-अलग चीजों की जांच करता हैं जैसे की
what is tested in a full blood count ?
Cbc test includes
- Red Blood Cells (RBC), यह फेफडोंसे ऑक्सिजन बाकी शरीर में पोहचाने के काम आता हैं.
- White blood cells, आपको हुये infection से या बिमारी से लढने का कामं करता हैं. खून मैं White cells भी कही प्रकार के पाये जाते हैं. CBC Test आपके खून के सारे प्रकार के white cells की जांच करता हैं.
- Platelets, आपके खून को कीसी भी चोट मे ज्यादा बेहेने से रोकता हैं.
- Hemoglobin, यह एक प्रोटीन हैं जो Red blood cells मैं होता हैं, जो फेफडोंसे ऑक्सिजन बाकी शरीर में पोहचाने के काम आता हैं.
- Hematocrit, पता करता हैं की आपके खून का कितना हिस्सा Red blood cells का हैं या RBC से बना हैं.
CBC Test कैसे होता है
आपके पास की कोई भी PATHOLOGY Lab मैं जाके ये blood test kar सकते है. Lab के healthcare workers आपका blood collect कर ,test is performed करेंगे जिसमे ज्यादा समय नही लागता.
CBC bood test charges/price
CBC blood test charges private lab में ₹100 – ₹ 300 के बीच होता है.
Government hospital में यह टेस्ट मुफ्त या ₹50 तक होता है.
CBC test require fasting?
cbc blood test fasting ,यह test खाली पेट करने की आवश्यकता नहीं होती.
CBC Test Result आपको 5-6 hours मे मिलजाता है!
CBC blood Test Normal Range
what is a normal blood count for a woman.
CBC Test केवल एक उपकरण है जिसे आपका Doctor आपके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए उपयोग करता है। आपका Doctor निदान करने के लिए आपके बिमरी का इतिहास, लक्षणों और अन्य कारकों पर विचार करेगा आपको अतिरिक्त Test की भी आवश्यकता हो सकती है.